Posting Shama Sikander asked the fans - which is your favorite

शमा सिकंदर पोस्ट कर फैंस से पूछा- आपकी फेवरिट कौन सी

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने बोल्ड लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शमा बेहद हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। शमा ने दो तस्वीरें पोस्ट करके फैन्स से पूछा है कि उन्हें कौन सी पसंद है? इन फोटोज में वह बेड पर लेटी दिख रही हैं। उन्होंने चादर लपेटा हुआ है। कई फैन्स ने जवाब दिया है कि उनकी दोनों तस्वीरें अच्छी हैं। शमा की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

फैंस लुटा रहे प्यार

शमा ने फोटोज के साथ लिखा है, आपकी फेवरिट कौन सी है? 1 या 2? लोगों ने जवाब में हार्ट और लिट इमोजी रिऐक्ट किए हैं। वहीं कई लोगों ने लिखा है कि उनकी दोनों तस्वीरें अच्छी हैं। शमा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

कर रही हैं आउटडोर ऐक्टिविटीज को मिस

शमा सिकंदर ऐक्टिंग से दूर हैं लेकिन उनके मॉडलिंग शूट्स वायरल होते रहते हैं। रीसेंटली उन्होंने पूल की तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ कैप्शन लिखा था, मुझे पता है कि सारे पूल्स अभी भी बंद हैं लेकिन याद रखने के लिए ये बहाना अच्छा। हार्ट रिऐक्ट कीजिए अगर आप भी आउटडोर एक्सरसाइज ऐक्टिविटीज को मिस कर रहे हैं। शमा अक्सर छुट्टियों में समुद्र के किनारे पहुंच जाती हैं। उन्हें लाइफ एक्सप्लोर करना बेहद पसंद है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

पूजा के रोल से बनाई थी पहचान

शमा सिकंदर ने 2003 में ‘ये मेरी लाइफ है’ सीरियल में पूजा का रोल करके पहचान बनाई थी। इसमें शमा सूट-सलवार में एकदम टीवी की बहू के लुक में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘सीआईडी’ और ‘बालवीर’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं। उन्होंने ‘प्रेम अगन’, ‘मन’ ‘बाईपास रोड’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। शमा सिकंदर ने शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सहोलिक’ और मिनी सीरीज माया में भी काम किया है। उनका इसमें हॉट लुक भी दर्शकों को काफी पसंद आया था।

चर्चा में रहा शमा का ट्रांसफॉर्मेशन

शमा का ट्रांसफॉर्मेशन भी काफी चर्चा में रहा है। उनके कॉस्मैटिक एनहैंसमेंट की खबरें भी चर्चा में रहीं थीं। जब उन्होंने 10 इयर चैलेंज लेकर पहले और बाद की तस्वीरें पोस्ट की थीं तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। शमा ने इंटरव्यू के दौरान इस पर जवाब भी दिया था। उनका कहना था कि वह किसी को इस बारे में सफाई नहीं देना चाहती। ये मेरी जिंदगी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने बताया था कि वह कमिटेड हैं और उनके पार्टनर का नाम जेम्स मिलिरन ह।

Scroll to Top