Poster of the film Radhe- Shyam released Prabhas and Pooja Hegde in the lead roles; Know when the release will happen

फिल्म राधे- श्याम का पोस्टर जारी, प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में; जानें कब होगी रिलीज

मुंबई। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे- श्याम का नया पोस्टर गुरुवार यानी महाशिवरात्रि के दिन सामने आया है। प्रभास ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया। फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक और प्रभास के फैंस पोस्टर को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

यह प्रेम कहानी प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी के साथ प्यार की सभी सीमाओं को पार कर देगी। पोस्टर में, बर्फ से ढकी पृष्ठभूमि के साथ दोनों जमीन पर एक दूसरे के बगल में लेटे हुए अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए नजर आ रहे हैं।

पोस्टर का बैकड्रॉप रोम का है क्योंकि फिल्म को इटली और रोम के में ही शूट किया गया है। हाल ही में, वैलेंटाइन डे पर निमार्ताओं ने मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की झलक जारी की थी जिसे जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया था, नजीतन यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है।

फिल्म राधे- श्याम 30 जुलाई, 2021 को स्क्रीन पर दस्तक देगी। इसके डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार और गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत होगी। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

Scroll to Top