Pornography case: Actress Gehana Vashisht did Insta live nude, video viral on social media

पोर्नोग्राफी मामला: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने न्यूड होकर किया इंस्टा लाइव, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मुंबई। एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गहना ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने एक भी कपड़ा नहीं पहना है। वीडियो में उन्होंने लोगों से पूछा क्या मैं वल्गर लग रही हूं? क्या आपको लगता है कि ये पोर्न है? दरअसल पोर्नोग्राफी मामले में गहना ने खुलकर राज कुंद्रा को सपोर्ट किया है। गहना का कहना है कि राज पोर्न नहीं बल्कि इरोटिका बनाते थे। अपनी इसी बात को समझाने के लिए गहना इंस्टा लाइव पर न्यूड होकर फैंस के सामने आ गईं।

हाइपोक्राइसी की हद है

गहना ने कहा कि दोस्तों “मैं आप सबके सामने लाइव बैठी हूं, मुझे बताइए क्या मैं वल्गर लग रही हूं या चीप लग रही हूं। या कहीं से भी ऐसा लग रहा है कि जिसे आप पोर्न की कैटेगरी में काउंट कर सकते हैं। विश्वास कीजिए कि मैंने कुछ नहीं पहना हुआ है। लेकिन फिर भी आप इसे पोर्न की कैटेगरी में काउंट नहीं कर रहे हैं। लेकिन बाकी वीडियो जहां मैने अच्छे कपड़े पहन रखे हैं, फिर भी उसे पोर्न कह रहे हैं। ये बात तो गलत है। सारे लोग कह रहे हैं पोर्न शूट किया और अभी मैंने कुछ नहीं पहना हुआ है, तो आप इसे पोर्न नहीं कह रहे हैं” इसके बाद गहना ने कहा कि हाइपोक्राइसी की हद है।

वीडियो के साथ गहना ने कैप्शन में लिखा ‘बिना कपड़ो के लाइव, मैं इस वीडियो में बिना कपड़ों के लाइव हूं लेकिन कोई इसे पोर्न नहीं कह रहा, लेकिन जब मैंने कपड़े पहने हैं तो कुछ लोग इसे पोर्न कह रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

Scroll to Top