मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इन दिनों राधे-श्याम (Radhe Shayam) में व्यस्त हैं. लेकिन इस बिग बजट फिल्म की मेकिंग के बीच समय निकालकर वह मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. जहां उन्होंने बिकनी से लेकर बोल्ड ड्रेस तक अपने सेक्सी कर्व्स को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया. आइए देखते हैं पूजा के कुछ सिजलिंग अवतार…
Room with a view 😍 🏖 #sealife @Huvafenfushi_ pic.twitter.com/NDZZUjv27q
— Pooja Hegde (@hegdepooja) November 18, 2021
इन तस्वीरों में पूजा ब्राउन कलर के स्विमसूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. और अपनी खूबसूरत जुल्फों को झटकती हुईं अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. पूजा ने मालदीव के हर मूमेंट को यादगार बनाने में कसर नहीं छोड़ी, यहां वह पूल में नाश्ता करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में पूजा एक बिकिनी टॉप के साथ लूज फिट पजामा पहनकर पोज दे रही हैं. उनका ये लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
पूजा ने वाइट कलर के सेक्सी टॉप में काफी हॉट लग रही हैं. पूजा अपने फैंस के साथ इन तस्वीरों के जरिए लगातार कनेक्शन बनाए हुए हैं अखिल अक्किनेनी के साथ, पूजा हेगड़े को आखिरी बार फिल्म ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ में देखा गया था, जो 15 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
View this post on Instagram