नई दिल्ली। Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco F3 GT भारत में लॉन्च कर दिया है। मार्केट में 22 जुलाई को लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 से इसका सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। Poco F3 GT, Poco द्वारा F सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। फोन Redmi K40 गेमिंग एडिशन का रीब्रांडेड वर्जन है जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था।
Poco F3 GT की कीमत
कंपनी ने इस फोन को तीन वेरियंट- 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपए है। वहीं 8जीबी+256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को आप 2 कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं, गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर।
ऑफर्स
पोको ने F3 GT के साथ मैड रिवर्स प्राइसिंग (MRP) कॉन्सेप्ट पेश किया है। जिसके मुताबिक पहले हफ्ते (2 अगस्त, 2021 तक) फोन 1,000 रुपए कम में बिकेगा। दूसरे हफ्ते (3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच) में फोन वास्तविक कीमत से 500 रुपए कम में बिकेगा। 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद, फोन ऊपर बताई गई वास्तविक कीमत पर बिकना शुरू हो जाएगा। प्री-ऑर्डर 24 जुलाई से शुरू होंगे जबकि पहली सेल 26 जुलाई से शुरू होगी।
ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपए की छूट भी मिलेगी।
पोको F3 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन
Poco F3 GT स्मार्टफोन में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में Mediatek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है।
फोन में Mediatek प्रोसेसर दिया गया है, इसलिए आपको LPDDR4X RAM मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 128GB और 256GB का UFS 3.1 प्रोसेसर मिलता है। इसमें लिक्विड कूलिंग भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए पोको F3 GT में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। हैंडसेट को पावर देने के लिए कंपनी ने 5065mAh की बैटरी दी है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल स्पीकर, ट्रिपल माइक्रोफोन्स और डुअल 5G सपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
गेमिंग के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस फोन में गेमिंग ट्रिगर बटन्स भी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही इन-गेम वाइब्रेशन्स के लिए इसमें X-Linear मोटर भी लगा है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें वेपर चैंपर के साथ ग्रेफाइट और ग्रेफीन का इस्तेमाल भी किया गया है।