नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। लगातर बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते यह बैठक बुलाई गई है। चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। यह बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। दूसरी ओर कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय के अलावा आईसीएमआर और एनसीडीसी के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं।