PM Modi's discussion with farmers said - some people are spreading illusions ... Do not come in the words of such people

पीएम मोदी की किसानों से चर्चा, बोले- कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं…ऐसे लोगों की बातों में ना आएं

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के जरिए 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देश के किसानों के खाते में यह राशि पहुंचाई। अब पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह राज्यों के किसानों से बात कर रहे हैं। इस बातचीत में वो किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

कुछ देर पहले वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के किसानों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,’कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि नए कृषि कानूनों से आपकी जमीन चली जाएगी। ऐसे लोगों की बातों में नहीं आएं।’

 

इन राज्यों के किसानों से चर्चा

अरुणाचल प्रदेश
किसान: मुझे 4 महीने में 2-2 हजार मिले। पीएम फंड से मिले पैसे से ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू की और FPO बनाया। ऑर्गेनिक अदरक उगाते हैं।
मोदी: जिन कंपनियों से आप जुड़े हैं, वे आपसे सिर्फ अदरक लेते हैं कि जमीन भी ले जाते हैं।
किसान: ऐसा नहीं होता।

ओडिशा
किसान
: 12 मार्च 2019 को किसान क्रेडिट कार्ड मिला। मैंने 4% पर लोन लिया है। साहूकार से 20% से कर्ज मिलता है। लोन के पैसे से मेरे जीवन में सुधार हुआ है। मेरे पास एक एकड़ जमीन है।
मोदी: अटलजी की सरकार ने किसानों को कम दरों को लोन देने की शुरुआत की थी, हम इसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

हरियाणा
किसान: पहले मैं सिर्फ चावल की खेती करता था, लेकिन अब बागबानी भी करता हूं। मैंने 3 एकड़ में नींबू और 7 एकड़ में अमरूद उगाए हैं। हम इन्हें लोकल मंडी में बेचते हैं, जहां अच्छे दाम मिलते हैं।

तमिलनाडु
किसान: मुझे ड्रिप इरिगेशन से काफी फायदा हुआ। इससे पानी की भी काफी बचत हुई।
मोदी: आपने कमाई तो की, साथ ही पानी बचाकर मानव सेवा भी की। आपकी आय भी बढ़ी और जमीन का उपयोग भी हुआ। आपसे आग्रह करूंगा कि और किसानों को भी समझाइए कि पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती।

उत्तर प्रदेश
किसान: डेढ़ एकड़ में खेती करते हैं। FPO में 100 छोटे-छोटे किसान हैं।
मोदी: क्या आपको लगता है कि नए सुधारों से फायदा होगा। आपकी जमीन तो नहीं जाएगी?
किसान: हां, इनसे हमें फायदा हो रहा है। जमीन जाने जैसी कोई बात नहीं।

इन स्टेप से जाने खाते में राशि जमा हुई या नहीं

सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां ‘Farmers Corner‘ विकल्प पर क्लिक करें। यहां ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें ‘Beneficiary Status‘ पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।
जिस विकल्प का चुना है, उसमें नंबर भरने के बाद ‘Get Data‘ पर क्लिक करें।
आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।

Scroll to Top