मुंबई। चक्रवात ताउते के कारण पांच राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। केरल और गोवा में बाढ़ के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसी के चलते मुंबई में सोमवार को हवाईअड्डों पर सभी प्रकार के परिचालन को बंद करने का फैसला लिया गया है। तूफान से गुजरात में 6 और महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में इसके कारण काफी नुकसान भी हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से चक्रवात ताउते को लेकर राज्य में हालात का जायजा लिया है।
पीएम मोदी और सीएम ठाकरे के बीच चक्रवात ताउते से संबंधित स्थिति को लेकर बातचीत हुई है। वहीं अरब सागर में उठे गंभीर चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण मुंबई के तट से एक बजरा बिना लंगर के समुद्र में बह गया है, जिस पर 273 लोग सवार हैं। अधिकारियों ने बताया कि ‘ताउते’ के सोमवार की शाम गुजरात तट पर पहुंचने और उसके भीषण होने का अनुमान है।
चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ने के दौरान महाराष्ट्र और गोवा में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें दिखीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात सोमवार की शाम गुजरात तट पर पहुंचेगा और वह भीषण होगा।