Physical abuse continued for three years under the pretense of marriage

शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक करता रहा शारीरिक शोषण

उज्जैन किराए के मकान में रह रहे आरक्षक ने उसी मकान में किराए से रह रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती से पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर  शारीरिक संबंध बना लिए। यह सिलसिला तीन साल तक चला। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो इनकार कर दिया। इस पर युवती ने एसपी को शिकायत की तो पुलिस ने आरक्षक को हिरासत में लिया है।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि उन्हेल की रहने वाली युवती नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इस कारण वह दो तालाब के पास स्थित सार्थक नगर में किराए का मकान लेकर रह रही थी। यहीं पर लाइन में पदस्थ आरक्षक अजय पिता तुलसीराम से परिचय हुआ। आरक्षक ने उसे प्यार में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दोनों का प्रेम प्रसंग तीन वर्ष तक चला।

कुछ दिनों पहले युवती ने अजय से शादी की बात कही, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया। इस पर युवती ने एसपी को अजय के खिलाफ आवेदन दिया। एसपी ने जांच चिमनगंज पुलिस को सौंपी। पुलिस ने युवती के बयान लिए और आरक्षक के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
चार वर्ष पहले बना था आरक्षक- अजय मूल रूप से शाजापुर जिले का रहने वाला है और करीब 4 वर्ष पहले आरक्षक बनकर पुलिस की नौकरी में आया था। वह वर्तमान  में पुलिस लाइन में पदस्थ था।

Scroll to Top