Petrol and diesel even more expensive 96 in Bhopal oil touching Rs 99 in Rajasthan know the price in your city

पेट्रोल-डीजल और भी महंगा, भोपाल में 96 तो राजस्थान में 99 रुपये छू रहा तेल, जानिए आपके शहर में दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में शनिवार को लगातार 5वें दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार सुबह पेट्रोल की कीमतें 25 से 30 पैसे तक बढ़ाई गई हैं, वहीं डीजल के दामों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद तेल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रही हैं।

इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल जहां 30 पैसे बढ़ कर 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं डीजल तो 36 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 78.74 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

गंगानगर में 99 के करीब पहुंची कीमतें

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 96.39 रुपये लीटर तो डीजल 86.86 रुपये लीटर हो गया है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर का है। यहां पेट्रोल के दाम 98.98 रुपये लीटर हैं, वहीं डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

10 महीने में करीब 18 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

कोरोना संकट के बाद से पेट्रोल डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं नया साल भी पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 17 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 04.63 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 95 रुपये के पास पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है।

किस शहर में कितनी कीमत

  • दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है
  • मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपये और डीजल 85.70 रुपये प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 89.73 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है
  • चेन्नई में पेट्रोल 90.70 रुपये और डीजल 83.86 रुपये प्रति लीटर है
  • बैंगलूरु में पेट्रोल 91.40 रुपये और डीजल 83.47 रुपये प्रति लीटर है
  • भोपाल में पेट्रोल 96.39 रुपये और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर है
  • नोएडा में पेट्रोल 87.28 रुपये और डीजल 79.16 रुपये प्रति लीटर है
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 85.11 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है
  • पटना में पेट्रोल 90.84 रुपये और डीजल 83.95 रुपये प्रति लीटर है
  • लखनऊ में पेट्रोल 87.22 रुपये और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर है
Scroll to Top