Pawan Kalyan's madness rose above the heads broke the glass and entered the theater

पवन कल्याण की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली, शीशे तोड़कर थियेटर में घुसे फैंस

विशाखापत्तनम : किसी अभिनेता की दीवानगी का आलम क्या हो सकता है इसका एक उदाहरण सोमवार को देखने को मिला. तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली. विशाखापत्तनम के संगम शरत थियेटर में पवन की मूवी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

दरअसल, पवन कल्याण की फिल्म ‘वकील साब’ का ट्रेलर होली के दिन रिलीज करने का फैसला किया गया था और इसके लिए शहर के चुनिंदा सिनेमाघरों में सोमवार शाम 4 बजे का वक्त तय था. इसकी जानकारी मिलते ही संगम थियेटर के बाहर दोपहर से ही पवन कल्याण के फैंस जुटना शुरू हो गए और बेसब्री से ट्रेलर रिलीज का इंतजार करने लगे.

यहां फैंस की ऐसी दीवानगी देखने को मिली कि थियेटर के बाहर के रास्ते जाम हो गए. फैंस ने वहीं पर पवन कल्याण की फोटो लगाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी और उनके फोटो के सामने नारियल फोड़ा गया. इसके बाद जैसे ही वकील साब का ट्रेलर लॉन्च हुआ, वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया. हर कोई बड़े पर्दे पर अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने को बेताब दिखा.

फैंस के बीच थियेटर में दाखिल होने के लिए मारा-मारी शुरू गई. यहां तक कि भीड़ थियेटर में लगे शीशे तोड़कर फैंस अंदर घुसने लगे तो कुछ छत के रास्ते अंदर दाखिल होना चाहते थे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भीड़ बेकाबू होकर सिनेमाघर में दाखिल होती दिख रही है. इस बीच कुछ लोग जमीन पर भी गिर पड़े और कुछ को मामूली चोट भी आई है.

 

बता दें पवन कल्याण करीब दो साल बाद कमबैक कर रहे हैं. इसी वजह से निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर होली के खास मौके पर लॉन्च करने का फैसला किया था. पवन की फिल्म वकील साब, बॉलीवुड की मूवी पिंक का रीमेक है जिसमें अभिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अब फैंस को 9 अप्रैल का इंतजार है जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Scroll to Top