Parakram Divas Celebration: PM Modi to visit Kolkata on January 23 will address the program

पराक्रम दिवस समारोह: 23 जनवरी को कोलकाता जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले पराक्रम दिवस समारोह में  प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। इसके लिए वह 23 जनवरी को कोलकाता जाएंगे और वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी असम के शिवसागर में जेरंगा पाथर भी जाएंगे। जहां वे 1.06 लाख भूमि पट्टा/ आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम
सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को अब हर साल ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह जानकारी दी थी। पटेल ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोस की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को कोलकाता में पहले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल के 200 पटुआ कलाकार 400 मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे, जिसमें बोस के जीवन को दशार्या जाएगा। वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के कटक में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां बोस का जन्म हुआ था।

इसके अलावा, बोस की जंयती के मौके पर गुजरात के सूरत में स्थित हरिपुरा गांव में एक भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां बोस वर्ष 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे। मंत्री ने बताया था कि प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को मनाने के लिए 85 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।

Scroll to Top