Pamela's heart guard came on body 6th marriage at the age of 53

पामेला का बॉडीगार्ड पर आया दिल, 53 की उम्र में की 6वीं शादी…

न्यूयॉर्क। हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल 53 साल की पामेला एंडरसन ने अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट से शादी कर ली है। यह उनकी छठी शादी है। पामेला ने बताया- मैं प्यार में हूं। हमने क्रिसमस की शाम शादी की, जहां हम दोनों की फैमिली का आशीर्वाद मिला। हम जिन्हें भी जानते हैं वे हमारी इस शादी को लेकर काफी खुश हैं। मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए। मुझे सच में प्यार करने वाले शख्स की बाहों में। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। इंटरव्यू के दौरान पामेला ने अपनी इस शादी को अंत तक चलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा- हमने उस प्रॉपर्टी पर शादी की जो मैंने अपने ग्रैंड पेरेंट्स से 25 साल पहले खरीदी थी। यह वही जगह है जहां मेरे पेरेंट्स ने शादी की थी और वे आज तक साथ हैं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं गोल घूमकर आई हूं। मैं ठीक उस जगह हूं जहां मैं रहना चाहती थी।

बेवॉच स्टार ने मालिबू में जॉन पीटर्स के साथ एक सीक्रेट समारोह में शादी की थी। हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक बयान में एंडरसन ने कहा था कि कपल को लाइफ से और एक दूसरे से जो उम्मीदें हैं उसके पुनर्मूल्यांकन के लिए कुछ समय के लिए अलग होने का मन बनाया हैं। पामेला ने उन सभी का आभार व्यक्त किया, जो उनकी शादी से खुश थे। हालांकि अलग होने के निर्णय के बाद वह कुछ प्राइवेसी चाहती थी।

पामेला एंडरसन ने कहा, ‘मैं प्यार में हूं और हमने क्रिसमस की शाम शादी कर ली है। हमें दोनों की परिवार का आशीर्वाद भी मिल चुका है। सभी हमारी इस शादी को लेकर काफी खुश हैं। अपनी पांचवी शादी को लंबे चलने की उम्मीद रखते हुए पामेला एंडरसन ने आगे कहा, ‘हमने उस प्रॉपर्टी पर शादी की है जो मैंने अपने ग्रैंड पैरंट्स से 25 साल पहले खरीदी थी। यह वही जगह है जहां मेरे माता-पिता ने शादी की थी और वह आज तक साथ हैं।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है जैसे समय गोल घूमकर फिर वहीं आया है। मैं ठीक उस जगह हूं जहां मैं रहना चाहती थी। उस आदमी की बाहों में जो मुझसे सच्चा प्यार करता है।’ गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पामेला एंडरसन अपनी शादी में किसी भी मेहमान को नहीं बुला सकीं। इससे पहले उन्होंने पिछले ही साल हेयरड्रेसर जॉन पीटर्स से शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी महज 12 दिन ही चल सकी थी।

Scroll to Top