Pakistan-Zimbabwe Match: Both Pakistan batsmen reach same end

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे मैच: एक ही छोर पर पहुंच गए पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज

रावलपिंडी। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुई। पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी अभी 26 वें ओवर की पांचवी गेंद पर कुछ ऐसे हुआ कि पाकिस्तान के दोनों बैट्समैन एक ही छोर पर आ गए और जिम्बाब्वे को रन आउट का मौका मिल गया।

https://twitter.com/sandybatsman/status/1322105964108021761

 

हुआ यूं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/8 रन बनाए।  रावलपिंडी वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल (71) और इमाम उल हक ने अर्धशतक जड़े। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान इमाम टीवी रेफरल की वजह से एलबीडब्ल्यू से होने से बच गए थे, उस वक्त वह 11 रन पर थे। उन्होंने 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 58 रन बनाए। वह अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद अजीब तरीके से रन आउट हो गए। उनका रन आउट होना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, इमाम उल हक और हारिस सोहेल दोनों एक ही छोर पर आ गए थे। 26वें ओवर की पांचवीं गेंद को इमाम ने बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला और फील्डर की ओर देखते रहे। इस बीच दूसरे छोर पर मौजूद हारिस सोहेल ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन दोनों बल्लेबाज बैटिंग छोर पर आ गए। इससे जिम्बाब्वे को एक आसान रन आउट करने का मौका मिल गया। इमाम को आउट देने से पहले अंपायरों ने कुछ समय लिया। आखिरकार इमाम को जाना पड़ा।

Scroll to Top