Obscene dance in the government school of Ujjain the women dancing in the program were called

उज्जैन के सरकारी स्कूल में अश्लील डांस, कार्यक्रम में नाचने वाली महिलाओं को बुलाया…

उज्जैन। जिले के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र के ग्राम खलाना के शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में अश्लील डांस कराने का मामला सामने आया है। एएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ये वीडियो गांव में मान के कार्यक्रम का बताया गया है, जिसमें कुछ नाचने वाली महिलाओं का कार्यक्रम रखा गया था।

वीडियो रविवार रात का है। सूत्रों बताते हैं कि भेरूगढ़ के पास ग्राम खलाना निवासी मुकेश के बेटे का रविवार को मान का कार्यक्रम था, जिसमें दोस्तों के अलावा रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया गया था। बारिश को देखते हुए आयोजन स्कूल परिसर में रखा गया और पार्टी में जमकर नाच गाना और जमकर ठुमके भी लगाए गए। पार्टी देर रात तक चली, जिसमें शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में ही अश्लील डांस का कार्यक्रम रख दिया।

स्कूल परिसर में हुए अश्लील डांस में प्रशासन की गाइडलाइन और सख्ती की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई, क्योंकि उज्जैन कलेक्टर ने कोरोना के चलते किसी भी प्रकार के आयोजन बगैर अनुमति के करने पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन कोरोना के दौरान यहा पार्टी भी हुई और अश्लील डांस भी हुआ। मामले में एसपी का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Scroll to Top