Nusrat Jahan was asked - what is the name of the father of your child, the actress stopped speaking with the answer

Nusrat Jahan से पूछा- आपके बच्चे के पिता का क्या नाम है, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली : टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने पिछले महीने ही एक बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई. मां बनने के बाद हाल ही में उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस हुई जहां वो कोलकाता के एक सैलून ओपनिंग में पहुंची थीं. इसी दौरान उनसे उनके बेटर हाफ को लेकर सवाल किया गया जिस पर वो भड़क गईं.

रिपोर्टर के सवाल पर भड़कीं नुसरत
दरअसल हुआ ये कि इस ओपनिंग में पहुंचे रिपोर्ट ने नुसरत से पूछा कि उनका बेटर हाफ कौन हैं, इस सवाल पर नुसरत को गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि “ये बेहद आसान तरीका है किसी महिला के चरित्र पर दाग लगाने का. ये पूछकर कि बच्चे कि पिता का क्या नाम है. बच्चे के पिता को पता है कि वो उसका पिता है. हम साथ में अपने पैरेंटहुड का काफी इंजॉय कर रहे हैं.” इसके आगे उन्होंंने कहा कि “मैं और यश एकसाथ अच्छा वक्त गुजार रहे हैं.”

नुसरत ने बेटे को दिया ईशान नाम
नुसरत जहां ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है. बच्चे के नाम का खुलासा करते हुए उन्होने कहा था कि मदरहुड एक ग्रेट फीलिंग होती हैं. ये एक नया जीवन है. नई शुरुआत हैं. बच्चे के नाम के बाद से ही सोशल मीडिया पर अभिनेता यश दासगुप्ता को बच्चे का पिता बताया जा रहा था. यश ने ही सोशल मीडिया के जरिए उनके मां बनने की खबर को साझा किया था. यहां तक की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यश ही मां और बच्चे को अपनी कार में घर लाए थे.

नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से अलग हो चुकी हैं. उनका रिश्ता उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब नुसरत ने निखिल से अलग होने की बात को कहकर सबको चौंका दिया था. नुसरत ने कहा था कि उन्हें निखिल से तलाक लेने की जरुरत नहीं क्योंकि उन्होंने तुर्की कानून के हिसाब से शादी की है जो भारतीय कानून के हिसाब से मान्य नहीं है.

Scroll to Top