मुंबई: जब भी कोई इच्छाधारी नागिन का कॉन्सेप्ट की बात करता है तो सबसे पहले श्रीदेवी की याद आ जाती है। 80 के दशक में श्रीदेवी ने इस किरदार को रूप दिया था। अब कई साल बाद एक बार फिर ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। खबर है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर पहली बार नागिन का रोल प्ले करती दिखेंगी। श्रद्धा ने हाल ही में एक नया प्रोजेक्ट साइन किया है। उनके इस प्रोजेक्ट का नाम नागिन रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया करने वाले है।
इस बात की जानकारी, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- अब ये पक्का हो चुका है, श्रद्धा कपूर एक इच्छाधारी नागिन बनने वाली हैं। फिल्म का नाम नागिन रखा गया है और इसे तीन पार्ट की सीरीज के तौर पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं और निर्माता निखिल द्विवेदी हैं। इससे पहले रीना रॉय और श्रीदेवी भी इच्छाधारी नागिन बन चुकी हैं।’
ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा ऐसे किसी रोल में नजर आ रहीं हो। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म स्त्री में भी भूत का किरदार जरूर निभा चुकी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया है कि वे हमेशा से ही श्रीदेवी की बड़ी फैन रही हैं। वे कहती हैं- मुझे खुशी है कि मैं ऐसा किरदार निभाने जा रही हूं। मैं ऐसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं, मुझे श्रीदेवी की नगीना काफी पसंद है। मैं हमेशा से ऐसा किरदार निभाना चाहती थी। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म के साथ जुड़ गई हूं।