Now MLA and ministers will also be trained one to one from CM MLAs

अब MLA और मंत्रियों का भी होगा प्रशिक्षण, CM कर रहे विधायकों से वन टू वन

भोपाल: जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण के बाद अब भाजपा के विधायकों और शिवराज सरकार के मंत्रियों का भी प्रशिक्षण वर्ग होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका निर्णय लिया है और इसके लिए जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि और प्रशिक्षकों के बारे में फैसला लिया जाएगा। उधर बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिए गए फैसले के बाद आज सीएम चौहान ने अपना दिन रिजर्व रखा है और वे एक-एक करके भाजपा विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकात के दौरान उनका फोकस मंत्रियों से विभागीय कामकाज पर फोकस रहा तो विधायकों के साथ क्षेत्र की समस्याओं और पब्लिक फीडबैक पर चर्चा की गई।

सीएम चौहान ने कल विधायक दल की बैठक में कहा था कि वे विधायकों और मंत्रियों के साथ दो दिन तक वन टू वन करेंगे। इसी के चलते विधायकों और मंत्रियों को सोमवार व मंगलवार को भोपाल में ही रहने के लिए कहा गया था। आज सीएम चौहान ने सरकारी बैठकें टाल दीं और सुबह से ही विधायकों के साथ वन टू वन में जुट गए। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों से प्रस्तावित योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली है ताकि वर्ष 2021 के वित्त बजट में जरूरी प्रस्तावों को शामिल कर उसके लिए बजट आरक्षित किया जा सके। उन्होंने विधायकों से उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी अपडेट लिया है और जनता के साथ सीधे संपर्क में रहने के लिए कहा है ताकि फीडबैक मिलता रहे। सूत्रों का यह भी कहना है कि चूंकि नगर निकाय चुनाव जल्द होना है, इसलिए इस पर भी सीएम चौहान के साथ बैठक में चर्चा हुई है। किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर भी विधायकों से जानकारी ली गई है।

Scroll to Top