इस दीवाली पर रिलीज को तैयार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अब सिर्फ लक्ष्मी कही जाएगी। फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बम था। मगर इसका ट्रेलर रिलीज होते ही हिंदू संगठनों समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मुहिम चला दी थी। ये लोग धन की देवी लक्ष्मी के साथ बम शब्द के इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे। दीवाली पर फिल्म को किसी विरोध का सामना न करना पड़े, इसलिए निर्माता तिकड़ी शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने इसके टाइटल से बम हटा दिया। हालांकि इस बदलाव में सेंसर बोर्ड की भी भूमिका बताई जा रही है।
बताया जाता है कि फिल्म सेंसर सर्टिफिकेट के लिए की गई स्क्रीनिंग के बाद सदस्यों द्वारा टाइटल का मुद्दा उठाया गया। ऐसे में निर्माताओं ने बातों में उलझने के बजाय फिल्म का टाइटल बदलना ठीक समझा। निर्मातओं ने फिलहाल नए नाम के साथ पोस्टर जारी नहीं किया है। लक्ष्मी एक ट्रांसजेंडर की हॉरर कॉमेडी है। इसका नौ नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा। हाल के वर्षों में सोशल मीडिया और सड़कों पर ऐसी फिल्मों का विरोध देखने मिला है, जो हिंदू जनभावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। विरोध से मेकर्स को कदम पीछे खींचने पड़े हैं। संजय लीला भंसाली को हिंदुओं के विरोध के कारण अपनी दो फिल्मों के नाम बदलने पड़े। पहले उन्होंने कोर्ट में मामला जाने पर अपनी राम-लीला को गोलियों की रासलीलाः राम-लीला किया था। इसके बाद उन्हें पद्मावती का नाम पद्मावत करना पड़ा था। पिछले साल कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या के टाइटल का भी विरोध हुआ था, तब उसें मेंटल किया गया था।