Now Google will be able to talk face to face with a person miles away from the magic window in the project

अब गूगल प्रोजेक्ट में मैजिक विंडो से मीलों दूर शख्स से आमने-सामने बैठ कर कर सकेंगे बातें

कोरोना की वजह से बहुत से लोग एक-दूसरे से नहीं मिले हैं. Google इसको ध्यान में रखते हुए एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. Google की इस नई टेक्नोलॉजी से आप किसी से ऐसे बात कर सकते हैं जैसे वो आपके सामने बैठा हो. कंपनी ने इसे Project Starline कहा है. Google I/O 2021 में कंपनी की ओर से Project Starline के बारे में बताया गया है.

इस टेक्नोलॉजी में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का यूज करके आप जिसके साथ कॉल पर है, उनका लाइफ साइज इमेज और वीडियो क्रिएट किया जाएगा. Google ने बताया ये ऐसा ही होगा जैसे आप किसी मैजिक विंडो से देख रहे हो.

विंडो के उस तरफ का इंसान आपको लाइफ साइज थ्री-डी डायमेंशन में दिखेगा. आप नैचुरली बात कर सकते हैं. सामने वाले इंसान के साथ आप आई-कॉन्टैक्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए Project Starline हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का यूज करेगा. इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति का 3D अवतार बनाया जा सकेगा.

इस टेक्नोलॉजी में बस एक कमी होगी आप सामने वाले इंसान को टच नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा आप जिस तरह रियल लाइफ में बात करते हैं उसी तरह बात कर सकेंगे. Project Starline से ऑनलाइन कम्युनिकेशन काफी अच्छा हो जाएगा.

इस टेक्नोलॉजी के लिए Google व्यक्ति के शेप, साइज, बनावट को कई कैमरा सेंसर्स से अलग-अलग एंगल से कैप्चर करता है. उसके बाद प्लेटफॉर्म सभी इमेज को कलेक्ट करता है और इसे कंबाइन कर देता है. इसके बाद ये इसका 3D मॉडल तैयार करता है. 3D मॉडल दूसरी तरफ वाले व्यक्ति को रियल टाइम में दिखाता है.

Google ने इसको लेकर डेलवपर कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी प्ले किया. इसमें Project Starline का यूज करके वन-टू-वन इंटरएक्शन दिखाया गया. इस प्रोजेक्ट को फिलहाल गूगल इंटरनली ही टेस्ट कर रहा है. इसे कब रिलीज किया जाएगा इस फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Scroll to Top