Now 3 days lockdown in this place in Madhya Pradesh decision taken after seeing the pace of infection

मध्य प्रदेश में अब इस जगह 3 दिन का Lockdown, संक्रमण की रफ्तार को देखकर लिया गया फैसला

भोपाल : प्रदेश में संक्रमण (Infection) की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP Government)  ने प्रदेश के 11 जिलों में साप्ताहिक लॉक डाउन (weekend lockdown) का ऐलान कर दिया है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इसी बीच बड़वानी (barwani) जिले के व्यापारी और ग्रामीणों ने स्वयं में फैसला लेते हुए तय किया है कि वरला क्षेत्र में भी 3 दिन का लॉकडाउन किया जाएगा। जिसके बाद क्षेत्र में शनिवार, रविवार और सोमवार को लॉकडाउन रहेगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और महाराष्ट्र से सटे जिले होने की वजह से स्थानीय रहवासी और व्यापारियों द्वारा बैठक बुलाई गई थी। जहां यह निर्णय किया गया कि बरला क्षेत्र में 3 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। बता दे कि इन 3 दिनों में सोमवार को होली में भी वरला क्षेत्र में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

वही वरला तहसील मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के चोपड़ा शहर में संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज है। जिसके बाद पंचायत के साथ बैठक में व्यापारी और ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है। ऐसे में आवश्यक सामग्री, मेडिकल, दूध और गैस एजेंसी संचालन पर छूट रहेगी।

ज्ञात हो कि शुक्रवार कोक्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना केसों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। इसलिए प्रदेश में होलिका दहन, शब् ऐ बारात जैसे त्योहारों को प्रतीकात्मक रूप में मनाया जाए और त्योहार मनाते समय भी संक्रमण का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके अलावा प्रदेश के अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है। कई मरीज होम आइसोलेशन की व्यवस्था भी ले रहे हैं। वहीं प्रशासन और शासन का कहना है की प्रदेशवासियों को स्वयं ही संक्रमण फैलने से रोकना होगा वरना केसों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी।

Scroll to Top