Nora Fatehi sets internet on fire with belly dance, won't blink after watching the video

नोरा फतेही ने बेली डांस से इंटरनेट पर लगाई आग, Video देख नहीं झपकेंगी पलकें

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपर हॉट डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर अपने डांस नंबर के रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गई हैं. जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) के लेटेस्ट ट्रैक ‘कुसु कुसु’ में अपने सिजलिंग बेली डांस मूव्स से उन्होंने एक बार फिर दिल जीत लिया है. वह अब एक नए वीडियो में अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धूम मचा रहा है. जिसमें नोरा फतेही को ऑरेंज कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है, ये ड्रेस बेली डांसिंग के लिए परफेक्ट नजर आ रही है. उनके साथ ही इस वीडियो में ‘कुसु कुसु’ गाने की गायिका जारा खान (Zarah Khan) भी सेक्सी मूव्स और गॉर्जियस लुक के साथ थिरकती दिख रही हैं. देखिए ये वीडियो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कुछ घंटे में लाख से ज्यादा व्यूज  – इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि सामने आने के कुछ ही घंटों में इसे 1 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में डांसर और सिंगर का कॉम्बो काफी जबर्दस्त नजर आ रहा है.

फुड टैपिंग बना ट्रेंड – बता दें कि जारा खान और देव नेगी क्रोंड ट्रैक ‘कुसु कुसु’ में नोरा के डांस मूव्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. गाना 10 नवंबर को रिलीज हुआ है. रिलीज के बाद से ही नोरा के फुट-टैपिंग इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. गाने में नोरा आग की लपटों के बीच नाचती हुई दिखाई दे रही हैं.

Scroll to Top