No test no beds in hospitals no ventilators ... Modi government is just pretending to celebrate

ना टेस्ट, ना अस्पतालों में बेड, ना वेंटिलेटर… मोदी सरकार बस कर रही उत्सव का ढोंग

नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट के कारण हाल बेहाल है और हर जगह त्राहिमाम मचा है. दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर कोई और राज्य, हर जगह अस्पतालों में मरीज़ों को परेशानी हो रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. PM Cares?

कांग्रेस नेता की ओर से एक बार फिर पीएम केअर्स पर सवाल उठाए गए हैं, लगातार राहुल इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते आए हैं.

कोरोना को लेकर राहुल गांधी की ओर से हर दिन सरकार को घेरा जा रहा है. हाल ही में जब देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की शॉर्टेज हुई, तब राहुल गांधी ने पैरवी करते हुए कहा था कि सरकार को विदेशी वैक्सीन निर्माताओं को मंजूरी देनी चाहिए.

राहुल गांधी के इस बयान पर सरकार के कई मंत्रियों ने निशाना साधा था, हालांकि बाद में सरकार ने विदेशी वैक्सीन को मंजूरी दी. जिसपर बाद में राहुल गांधी ने भी सरकार पर तंज कसा था.

बता दें कि भारत में इस वक्त कोरोना के कारण हाल बेहाल हैं. गुरुवार को देश में कुल 2 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जो महामारी की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. दिल्ली, मुंबई, नागपुर, नासिक, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में अस्पतालों में बेड्स की कमी है और ऑक्सीजन भी नहीं मिल रहा है.

Scroll to Top