Nikhil Jain broke silence on Nusrat Jahan's allegations made big revelations about the relationship

नुसरत जहां के आरोपों पर निखिल जैन ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते को लेकर किए बड़े खुलासे

बंगाल : टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि साल 2020 में खबर मिली थी कि नुसरत और उनके पति निखिल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसके बाद नुसरत ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाते हुए अपनी अपनी शादी को अमान्य बताया था. वहीं अब नुसरत के पति निखिल ने भी इस मामले में कई बड़े खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि, हम दोनों हस्बैंड-वाइफ की तरह रहे थे और जितने भी लोग उनके करीब है वो सब जानते हैं कि उन्होंने नुसरत के लिए बहुत कुछ किया है|

हाल ही में दिए एक बयान में निखिल ने बताया कि, ”प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को प्रपोज किया था.और उन्होंने भी खुशी से मुझे अपनाया था. फिऱ हम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तुर्की गए थे और शादी के बाद साल 2019 में हमने कोलकाता में रिसेप्शन भी दिया था.

उन्होंने बताया कि, ”मैंने इस शादी में अपना वक्त और सभी चीजें पति की तरह इन्वेस्ट की है. मैंने बिना किसी लालच के उन्हें सपोर्ट किया है. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उनका व्यवहार बदलना शुरू हो गया.”

निखिल ने अपने बयान में आगे कहा, ”पिछले साल अगस्त में नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. और उसी के बाद उनका व्यवहार बदलने लग गया. मैंने कई बार नुसरत से कहा कि, हम अपनी शादी को रेजिस्टर करवा लेते है लेकिन उन्होंने हमेशा मेरी बात नजरअंदाज की.”

नुसरत ने निखिल पर लगाए आरोप – बता दें कि नुसरत ने निखिल पर आरोप लगाया था कि वो गैर कानूनी तरीके से मेरे बैंक अकाउंट से पैसे निकालता है. उन्होंने ये भी बताया था कि,”बैंक वालों से इस मामले में मैंने बात कर ली है. और अब बहुत जल्द मैं इसकी शिकायत करूंगी.” नुसरत ने निखिल पर उनके गहने छीनने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि, ”शादी के वक्त जो भी गहने मुझे मेरे माता-पिता , रिश्तेदारों और दोस्तों ने दिए थे. वो सभी निखिल ने मुझसे ले लिए है.”

Scroll to Top