Nicole Kidman erupted after hearing the question related to Tom Cruise gave this answer

टॉम क्रूज से जुड़ा सवाल सुनते ही भड़क उठीं निकोल किडमैन, दिया ये जवाब

वॉशिंगटन : हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन (Nicole Kidman) भले ही टॉम क्रूज (Tom Cruise) से अलग हो गई हों, लेकिन उनसे जुड़े सवाल निकोल का पीछा नहीं छोड़ते. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा. हालांकि, निकोल किडमैन ने सवाल पूछने वाले पत्रकार की जमकर क्लास लगा दी. उन्होंने पत्रकार को चुप कराते हुए कहा कि केवल उनकी फिल्म से जुड़े सवाल ही पूछे जाएं.

Film के प्रमोशन में जुटीं निकोल – 54 वर्षीय अभिनेत्री निकोल किडमैन (Nicole Kidman) अपनी फिल्म ‘Being the Ricardos’ का प्रमोशन कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म और अपने किरदार के बारे में खुलकर बातचीत की. इस बायोपिक में निकोल Lucille Ball की भूमिका में नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी जिस मोड़ पर जाकर खत्म होती है, वो उन्हें बहुत पसंद आया.

सवाल सुनते ही बिगड़ा मूड – निकोल किडमैन ने कहा कि फिल्म की कहानी ऐसे क्रिएटिव और रोमांटिक रिलेशनशिप की है, जो काम नहीं करता. ये फिल्म आम फिल्मों की तरह हैप्पी एंडिंग के साथ खत्म नहीं होती और मुझे ये काफी पसंद आया. अभिनेत्री की ये बात सुनकर पत्रकार ने टॉम क्रूज से जुड़ा सवाल पूछ डाला. उसने कहा कि क्या आप टॉम क्रूज के साथ अपनी शादी के संबंध में भी यही कहेंगी? पत्रकार के इस सवाल से एक्ट्रेस का मूड बिगड़ गया और उन्होंने उसकी झाड़ लगा दी.

‘मुझे अपनी जिंदगी जीने दें’ – किडमैन ने कहा, ‘नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, ये बात बहुत पुरानी हो गई है. इस तरह से पर्सनल लाइफ को बीच में ना लाया जाना चाहिए. मुझे ये सवाल लैंगिक भेदभाव वाला लगता है. मुझे नहीं लगता कि यही सवाल आप किसी पुरुष से पूछते. मुझे अपनी जिंदगी जीने दें’. गौरतलब है कि निकोल और टॉम की शादी 1990 से 2001 तक कुल 11 साल चली. इसके बाद उन्होंने सहमति से तलाक ले लिया. उन्होंने दो बच्चे गोद लिए हुए हैं, जिनके नाम इसाबेला और कॉनर हैं.

Scroll to Top