नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच सौदे की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच 25 अरब डॉलर की डील पर बातचीत हो रही है। मीडिया में ऐसे खबरे आने के बाद रिलायंस के शेयर में उछाल देखने को मिला। 2149.35 के स्तर पर खुलने के बाद आज दोपहर 1.18 बजे आरआईएल का शेयर 2.18 फीसदी ऊपर 2192.35 के स्तर पर था। पिछले सत्र में यह 2145.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर बातचीत
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अरामको रिलायंस की तेल इकाई में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से ब्लूमबर्ग क्विंट ने रिपोर्ट किया कि आने वाले हफ्तों में समझौता हो सकता है। मुकेश अंबानी ने अगस्त 2019 में तेल व रसायन कारोबार (ओ2सी) में 20 फीसदी हिस्सेदारी दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी को बेचने के बारे में बातचीत की घोषणा की थी। यह सौदा मार्च 2020 तक पूरा होना था, लेकिन इसमें देरी हुई।