देश में कोरोना वायरस से जुड़ी राहत की खबर है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के नए मामले रिकवर हुए लोगों की संख्या से कम रजिस्टर हुए. गुरुवार को देशभर में कोरोना के 38,949 नए केस सामने आए, वहीं 542 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा भी पिछले दिन के मुकाबले कम है. इस दौरान 40,026 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए.
देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड संक्रमण के कुल 3,10,26,829 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 3,01,83,876 संक्रमित बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. भारत में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases of Covid-19) की संख्या 4,30,422 है, जबकि मृतकों की संख्या 4,12,531 तक पहुंच गई है.
India reports 38,949 new #COVID19 cases, 40,026 recoveries, & 542 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 3,10,26,829
Total recoveries: 3,01,83,876
Active cases: 4,30,422
Death toll: 4,12,531Total vaccinated: 39,53,43,767 (38,78,078 in last 24 hrs) pic.twitter.com/9vdgx85O3j
— ANI (@ANI) July 16, 2021
दो फीसदी से कम हुआ पॉजिटिविटी रेट
बता दें कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट इस समय 97.28 प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.99 फीसदी हो गया है. पिछले 25 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 44 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
जान लें कि देश में वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से चल रही है. अब तक 39,53,43,767 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. गुरुवार को 38,78,078 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.