News of relief from corona virus, new cases of infection found 1077 less than recovered patients

कोरोना वायरस से राहत की खबर, रिकवर हुए मरीजों के मुकाबले 1077 कम मिले संक्रमण के नए मामले

देश में कोरोना वायरस  से जुड़ी राहत की खबर है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के नए मामले रिकवर हुए लोगों की संख्या से कम रजिस्टर हुए. गुरुवार को देशभर में कोरोना के 38,949 नए केस सामने आए, वहीं 542 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा भी पिछले दिन के मुकाबले कम है. इस दौरान 40,026 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए.

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड संक्रमण के कुल 3,10,26,829 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 3,01,83,876 संक्रमित बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. भारत में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases of Covid-19) की संख्या 4,30,422 है, जबकि मृतकों की संख्या 4,12,531 तक पहुंच गई है.

दो फीसदी से कम हुआ पॉजिटिविटी रेट

बता दें कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट इस समय 97.28 प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.99 फीसदी हो गया है. पिछले 25 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 44 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.

जान लें कि देश में वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से चल रही है. अब तक 39,53,43,767 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. गुरुवार को 38,78,078 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.

Scroll to Top