Newlyweds murdered in Indore: dispute started between husband and wife from second day of marriage

इंदौर में नवविवाहिता की हत्या का मामला : शादी के दूसरे दिन से होने लगे थे पति-पत्नी में विवाद

इंदौर। जावरा कंपाउंड में मंगलवार रात हुई सनसनीखेज हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। हत्या के बाद आरोपी खुद ही अपने पिता के साथ थाने आ गया था। विवाह के दूसरे दिन से दोनों में विवाद होने लगे थे। शक के चलते पति किसी को भी पत्नी से बात नहीं करने देता था। सीएसपी पूर्ति तिवारी ने बताया कि जावरा कंपाउंड में तीसरी मंजिल पर रहने वाले हर्प पिता राजीव शर्मा ने मंगलवार देर रात पत्नी अंशु की हत्या कर दी थी। दोनों विजयनगर स्थित आर्गेनिक प्रोडक्ट कंपनी में काम करते थे। वहीं उनकी मुलाकात हुई ,जो बाद में प्रेम विवाह में तब्दील हो गई। दो माह पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया था।

आरोपी को जल्द आता था गुस्सा :
पलासिया में रहने वाले आरोपी हर्ष के पिता ने बताया कि वह गुस्सैल स्वभाव का था। शादी के बाद शराब भी पीने लगा था। शराब को लेकर भी दोनों में आएदिन विवाद होते रहते थे। चूंकि, हर्ष ने परिवार की मर्जी  के खिलाफ जाकर शादी की थी, इसलिए वह घर से दूर रहता था।

15 दिन पहले वारदात की कोशिश :
आरोपी को अंशु पर शादी के दूसरे दिन से चरित्र पर शंका थी। वह अंशु को उसके मायके वालों से भी बात नहीं करने देता था। रोज मोबाइल और वॉट्सअप चेक करता था। घटना के दिन भी उसने वॉट्सअप चेक किया था। इस दौरान अंशु ने विवाद किया था। चरित्र पर शंका होने के चलते 15 दिन पहले वह वारदात को अंजाम देना चाहता था, लेकिन किसी कारणवश सफलता नहीं मिली। घटना वाले दिन हर्ष शराब पीकर आया था और नशे में वारदात को अंजाम दे दिया।

Scroll to Top