New York Times Revealed: Last year, due to Chinese cyber attack, electricity had gone down in Mumbai.

न्यूयार्क टाइम्स का खुलासा: पिछले साल चीनी साइबर अटैक की वजह से मुंबई में गुल हो गई थी बिजली

मुंबई। पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में अचान बिजली गुल होने के पीछे चीन का हाथ था। यह खुलासा अमेरिकी अखबार न्यू यार्क टाइम्स ने किया है।  अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी साइबर अटैक की वजह से ऐसा हुआ था। अखबार की इस रिपोर्ट को महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने भी सही माना है और कहा है कि आज शाम तक इस मामले में रिपोर्ट मिल सकती है।

नितिन राउत (ऊर्जा मंत्री) ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स के दावे में सच्चाई है। सरकारने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यों समिति बनाई थी जो आज शाम को अपनी रिपोर्ट देगी।  पिछले साल हुई इस घटना के बाद महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने शुरूआत में आशंका जताई थी कि मालवेयर अटैक की वजह से मुंबई की बिजली गुल हुई थी। बिजली सप्लाई ठप होने का असर यह हुआ था कि मुंबई में ट्रेनें रुक गई थीं, अस्पतालों इलाज और स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार रुक गया था।

क्या कहा गया है रिपोर्ट में :
जब भारत और चीनी सैनिक सीमा पर आमने-सामने थे तो चीन ने साइबर हमले के जरिए देशभर में बिजली आपूर्ति करने वाले कंट्रोल सिस्टम में मालवेयर डालने की कोशिश की थी। इसी मालवेयर हमले की वजह से मुंबई में बिजली गुल हो गई थी। अधिकतर जो मालवेयर भेजे गए वे एक्टिवेट नहीं हो सके। चीन से जुड़े रेड ईको इस हमले के पीछे हो सकता है।

Scroll to Top