नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया कि वित्त मंत्रालय कल यानी सोमवार से इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है। वहीं इस पोर्टल पर नया टैक्स पेमेंट सिस्टम 18 जून को लॉन्च होगा। बोर्ड ने कहा कि, पोर्टल के साथ ही इसका ऐप भी रिलीज किया जाएगा। मौजूदा पोर्टल में टैक्स भरने की तय तारीख के करीब इसके कामकाज में दिक्कतें आने लगी थी।
✅New, taxpayer friendly e-filing portal of IT Department to be launched on 7th June, 2021
✅Several new features introduced
✅Free of cost ITR preparation interactive software available
✅New call centre for taxpayer assistance
✅Press release issued :https://t.co/T7gcDeDgEK pic.twitter.com/4O6MckYWjx— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 5, 2021
CBDT ने कहा- उसका इनकम टैक्स का नया पोर्टल कल से लाइव हो जाएगा। हालांकि टैक्स पेमेंट का नया सिस्टम और उसका मोबाइल ऐप एडवांस टैक्स जमा करने की तारीख के बाद 18 जून से एक्टिवेट होगा। जिस से कि किसी भी करदाता को परेशानी का सामना ना करना पड़े। टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम का आदि होने में करदाता को कुछ समय लग सकता है। हम चाहते है कि इस्तेमाल करने से पहले सभी करदाता इसके फीचर्स को अच्छी तरह से समझ लें। हम अपने सभी करदाताओं और शेयरधारकों से इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च होने के बाद शुरुआत में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं। ये एक बहुत बड़ा बदलाव है और टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम समेत इसके अन्य सभी फीचर्स भी जल्द ही रिलीज कर दिए जाएंगे।
CBDT ने कहा कि, नई वेबसाइट का उद्देश्य करदाताओं को सुविधाजनक और मॉडर्न तकनीक उपलब्ध करना है। इस नए पोर्टल पर करदाता तत्काल इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस कर सकते हैं। इस से टैक्सपेयर्स के रिफंड जल्द जारी हो सकेंगे। मुफ्त ITR प्रीपेरेशन सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध होगा और इसमें इंटरेक्टिव सवाल होंगे ताकि टैक्सपेयर्स टैक्स की जानकारी नहीं होने पर भी आसानी से अपने ITR दाखिल कर सकें। नए ई-फाइलिंग पोर्टल में नया सिंगल डैशबोर्ड मिलेगा। डैशबोर्ड में सभी अपलोड आदि के साथ आगे फॉलो-अप के लिए पेंडिग एक्शन दिखेंगे।