New corona strain found in 20 people in India know where is the number

भारत में 20 लोगों में पाया गया नया कोरोना स्ट्रेन, जानें कहां कितनी है संख्या

दिल्ली: ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना स्ट्रेन के भारत में कल मंगलवार को 6 केस पाए गए थे। एक दिन में यह आांकड़ा बढ़कर 20 हो गया है। ये सभी ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम की चपेट में मिले हैं। संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है।
इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ब्रिटेन से भारत आए छह लोग ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं।

भारत में कहां हैं स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले ? 
इन नए मामलों ने सभी की चिंता बड़ा दी है। खास कर की दिल्ली में रहने वाले लोगों की। क्योंकि कोरोना के नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले दिल्ली में ही मिले हैं।

  • दिल्ली की एनसीडीसी लैब में 14 में से 8 नमूने नए स्ट्रेन के मिले हैं। 
  • बंगलूरू की निमहंस लैब में इसके संक्रमितों की संख्या सात है।
  • कोलकाता और पुणे की लैब में कोरोना के नए रूप के एक-एक मामले मिले हैं।
  • सीसीएमबी हैदराबाद में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं।
  • दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।

बता दें की देश की 10 लैब में 107 नमूनों की जांच की गई थी। इन 107 नमूनों में से 20 मरीज नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा 29 तारीख तक की जांच का है। विशेषज्ञों का मानना है की इन केस में अभी और इजाफा हो सकता है। सबसे पहले ब्रिटेन में मिला यह नया रूप अभी तक डेनमार्क, हॉलैंड, आॅस्ट्रेलिया सहित इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में अपने पैर पसार चुका है।

Scroll to Top