New corona cases broke world record more than 2100 people died in 24 hours

कोरोना के नए मामलों ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2100 से अधिक लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona virus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और करीब 3.16 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक दुनियाभर के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 15 हजार 925 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2102 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1.59 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जबकि 1.84 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 22.9 लाख से ज्यादा हो गई है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. इस बीच महाराष्ट्र में जारी कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है. राज्य के ‘ब्रेक द चेन’ पाबंदियों में कई और नियम जोड़ दिए गए हैं. जिसके बाद वहां पिछले साल के संपूर्ण लॉकडाउन जैसी सख्ती लागू होने जा रही है. पाबंदियों की नई गाइडलाइंस आज (22 अप्रैल) रात 8 बजे से अमल में लाई जाएंगी.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई है. जबकि 249 कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद कोविड महामारी से मरने वालों की तादाद 12,887 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 8.31 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 85,364 है.

यूपी में बुधवार को कोरोना के 33 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से 187 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि राज्य में बुधवार को 14198 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. यूपी सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33214 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942511 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10346 हो गई है. यूपी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 242265 हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के नए मामले पहली बार 3 लाख के आंकड़े को पार करते हुए अमेरिका के दैनिक मामलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 8 जनवरी को अमेरिका में सबसे ज्यादा 3 लाख 7 हजार 581 नए मामले दर्ज किए गए थे.

भारत में अमेरिका से ज्यादा तेजी से नए मामलों की संख्या बढ़ी है और 1 लाख दैनिक मामलों से 3 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 17 दिन का समय लगा है. इस दौरान दैनिक मामलों में रोजाना 6.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अमेरिका में 1 लाख से 3 लाख दैनिक मामले आने में 67 दिनों का समय लगा था और इस दौरान मामलों में रोजाना वृद्धि दर 1.58 प्रतिशत थी.

Scroll to Top