Neha Kakkar's wedding: Singer shares turmeric's photo with her husband Rohan Preet

नेहा कक्कड़ की शादी: सिंगर ने शेयर की होने वाले पति रोहन प्रीत के साथ हल्दी की फोटो

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं।  नेहा 24 अक्टूबर को यानि कि आज राइजिंग स्टार फेम सिंगर रोहन प्रीत सिंह से शादी करने वाली हैं।

शादी से पहले नेहा और रोहन की खास रस्मों से जुड़ी तस्वीरें सामने आई। इनमें जल्द दुल्हन बनने वाली नेहा अपने हाथों में शादी की मेहंदी लगवा रही हैं। बता दें कि गुरुवार को नेहा का पूरा परिवार मुंबई से दिल्ली पहुँच गया है. नेहा और रोहन कि शादी दिल्ली में ही होगी।

दिल्ली पहुंचते ही परिवार ने हल्दी और मेहंदी की रस्में शुरू की हैं। हाल ही में सिंगर की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें नेहा के मेहंदी आर्टिस्ट राजू मेहंदी वाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। मेहंदी लगवाने के दौरान सिंगर ने काले रंग का टॉप पहने हुए काफी सिंपल लुक रखा है।

वहीं नेहा ने अपनी हल्दी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कि है। इन फोटो में वेडिंग कपल बहुत क्यूट लग रहा है. फोटो में नेहा पिली साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं रोहन ने येलो और वाइट कुर्ता पजामा पहना है.

 

Scroll to Top