Neha Dhupia showed off her bold avatar with baby bump see INSIDE PHOTOS

बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखिए INSIDE PHOTOS

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह पूल साइड पर स्विम सूट पहने बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की ये तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ब्लैक स्विमसूट पहनकर अपनी बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं और अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर रही हैं और इस पूल पार्टी में उनके साथ है उनका एक ‘इनविजिबल’ पार्टनर. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- 2 लोगों के लिए पूल पार्टी. दरअसल इस पूल पार्टी में नेहा धूपिया (Neha Dhupia)  का ये इनविजिबल पार्टनर है उनका अगला बच्चा. अपने आने वाले बच्चे के साथ नेहा इस खूबसूरत वक्त को एन्जॉय कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)  इन तस्वीरों में ब्लैक सनग्लासेज लगाए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर तमाम सेलेब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. मालूम हो कि नेहा ने एक्टर अंगद बेदी के साथ लव मैरिज की थी और उनकी एक प्यारी की बेटी है जिसका नाम दोनों ने मेहर रखा है.

हालांकि मेहर (Mehr) का चेहरा नेहा और अंगद कभी भी रिवील नहीं करते हैं. दोनों ही एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन तस्वीरों में कभी मेहन का चेहरा नहीं दिखाते. अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर दोनों ही कलाकार काफी संजीदा हैं और पापाराजी के सामने भी अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं होने देते हैं.

बेबी बंप में भी नेहा धूपिया (Neha Dhupia)  ने स्विमसूट पहनकर अपना ये बोल्ड अवतार दिखाया है. उनकी तस्वीरों को फैन पेज पर जमकर शेयर किया जा रहा है. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी ये खास तस्वीरें साझा की हैं.

Scroll to Top