नई दिल्ली। ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को रिस्टोर कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के अकाउंट को ट्विटर ने करीब एक हफ्ते तक अस्थाई रूप से निलंबित रखा। दिल्ली की नौ साल की रेप पीड़िता के परिजनों की तस्वीर पोस्ट करने के बाद ट्विटर ने उन पर यह कार्रवाई की थी। वहीं इस मामले पर ट्विटर का कहना था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।
6 अगस्त से नहीं हुआ कोई पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के दूसरे नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिया गया है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं। ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है।
चूल्हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्या?किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021
ट्विटर ने राहुल का पोस्ट किया डिलीट
इससे पहले ट्विटर ने राहुल की उस पोस्ट को हटा दिया था, जिसमें उन्होंने रेप पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी। वहीं शुक्रवार को राहुल ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि कंपनी पक्षपातपूर्ण है। यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है और सरकार के मुताबिक चल रही है।
देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला: राहुल
शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है। एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता। यह हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है। सिर्फ यह नहीं है कि राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया गया। मेरे पास 1.9 करोड़ से दो करोड़ के बीच फॉलोवर हैं। आप उन्हें अपने विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं।