NCC cadets in battle against Corona MP Shankar Lalwani flagged off

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे एनसीसी कैडेट्स, सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इन्दौर | कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे एनसीसी कैडेट्स, सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सांसद शंकर लालवानी की पहल पर कोरोना के खिलाफ ज़िला प्रशासन ने जन जागरण की नई मुहिम शुरू की है। एनसीसी कैडेट, आर्मी के रिटायर सैनिक एवं अधिकारी तथा व्यापारिक संगठनों की 20 टीमें बनाई है जो लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेगी। इन टीमों को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ये 20 टीमें शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में जाएगी और लोगों को कोरोना से हने के लिए मास्क पहनने और अन्य सावधानियों के लिए प्रेरित करेगी।

इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, 20 से ज़्यादा व्यापारिक संगठन तथा आर्मी के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा अधिकारियों ने भाग लिया।

  • आर्मी के रिटायर सैनिक एवं अधिकारी शामिल
  • 20 टीमें शहर में जन जागरण करेंगी
  • व्यापारिक संगठन भी अभियान से जुड़े

सांसद कोरोना के मुद्दे पर लगातार सक्रिय है और वैक्सीन के स्टोरेज के लिए केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं।

Scroll to Top