Mumbai Police summons actress Sherlyn Chopra, accused Raj Kundra of sexual assault

मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, राज कुंद्रा पर लगाया था सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप

मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा है। पोर्न वीडियोज बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।  राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों से पूछताछ चल रही है। इसी के चलते शर्लिन चोपड़ा से भी आज पूछताछ की जाएगी। शर्लिन राज कुंद्रा के खिलाफ अप्रैल में एफआईआर भी कर चुकी हैं। शर्लिन ने राज कुंद्रा पर सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप लगाया  था।

शर्लिन ने लगाया था सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप

पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा के कनेक्शन की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने उन्हें समन भेजा है। बता दें कि शर्लिन मीडिया में एक वीडियो जारी करके ये बोल चुकी हैं कि इस केस में क्राइम ब्रांच को बयान देने वही सबसे पहले मार्च के महीने में गई थीं। इस मामले की जांच फरवरी 2021 से चल रही है।

राज ने भेजा था बिजनस प्रपोजल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शर्लिन ने आरोप लगाया था कि राज ने उनके मैनेजर को बिजनस प्रपोजल भेजा था। 27 मार्च को मीटिंग हुई थी। इसके बाद उनके और राज के बीच मैसेज पर बहस हो गई थी। शर्लिन ने आरोप लगाया था कि राज ने उनको जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर राज ने उनसे कहा था कि वह घर में हमेशा तनाव में रहते हैं और शिल्पा शेट्टी के साथ रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा।

19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे कुंद्रा

राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पहले उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड में रखा गया, बाद में उसे बढ़ाकर 14 दिनों तक कर दिया गया। राज कुंद्रा के वकील ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी भी दी है। इस पर 10 अगस्त को सुनवाई होनी है। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। इसके अलावा पुलिस ने केस के पीड़ितों से अपील की है कि वो आगे आएं और इस केस में अपने बयान दर्ज कराएं।

Scroll to Top