Mumbai: Actor Suniel Shetty's building sealed, BMC took steps due to Corona

मुंबई: एक्टर सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील, कोरोना की वजह से बीएमसी ने उठाया कदम

मुंबई अभिनेता सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। वह मुंबई स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में रहते है। सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी के साथ यहीं रहते हैं। बिल्डिंग दक्षिणी मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। इस बिल्डिंग में 30 माले और 120 फ्लैट्स हैं। मुंबई के डी वार्ड के अस्सिटेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने बिल्डिंग को सील करने की जानकारी दी है। सुनील शेट्टी के प्रवक्ता बताया एक्टर का परिवार इस समय मुंबई से बाहर है।

कोरोना के चलते एक्शन

बिल्डिंग में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने यह कदम उठाया है। नियम के मुताबिक, किसी भी बिल्डिंग में पांच कोरोना केस मिलने पर उसे सील किया जाएगा।

10 बड़ी जगहों को किया गया है सील

मुंबई के डी वार्ड में इस समय कोरोना के चलते 10 जगहों को सील किया गया है। इसमें मालाबार हिल्स और पेडर रोड भी शामिल है। कोरोना की दूसरी वेव में हाई राइज जगहों से 80 प्रतिशत मामले सामने आए थे।

परिवार सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी एसिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि ‘सुनील शेट्टी और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है।‘

मुंबई से बाहर है परिवार

सुनील शेट्टी के प्रवक्ता ने बताया कि अभी अभिनेता और उनका परिवार मुंबई से बाहर है। सुनील शेट्टी लंबे समय से इसी अपार्टमेंट में रह रहे हैं।

मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है। ऐसे में बीएमसी पूरे एक्शन मोड में है।

थम नहीं रहा कोरोना का कहर

कोरोना के कहर के बीच पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू है लेकिन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट ने भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह थमी नहीं है और अब कई राज्यों में फिर से बढ़ रहे मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर भी जल्द दस्तक दे सकती है।

Scroll to Top