Mukesh Khanna who plays Shaktimaan says the problem of Me-Two started from working outside women today the woman talks shoulder to shoulder with the man

शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का कहना- औरतों के बाहर काम करने से शुरू हुई मी-टू की प्रॉब्लम, आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती है

मुंबई: देश के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले कैरेक्टर में से एक शक्तिमान के किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा है की मी-टू  कि समस्या औरतों के बाहर काम करने से शुरू हुई है। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाएं मर्दों की बराबरी करना चाहती हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती हैं।

इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा- औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी भूल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।

बता दें की यह पहली बार नहीं है जब ऐक्टर ने ऐसा कोई बयान दिया हो, इससे पहले भी वह कई बार ऐसे बयां दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की विवादों से घिरी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर भी आपत्त्ति जताई थी. एक्टर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स से नाराज थे। उन्हें  फिल्म के नाम को लेकर समस्या थी। उनका कहना था की, ‘लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म अभी बाकी है। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं। नहीं न, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे’

Scroll to Top