Monsoon session begins from July 19 statement issued from Secretariat

19 जुलाई से मानसून सत्र का आगाज, सचिवालय से जारी हुआ बयान

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आगामी 19 जुलाई से आरंभ होगा और 13 अगस्त तक चलेगा. आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ओर से जारी आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं. लोकसभा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 17वीं लोकसभा का छठा सत्र 19 जुलाई (सोमवार) को आरंभ होगा. वहीं सत्र का समापन 13 अगस्त (शुक्रवार) को हो सकता है.’

राज्यसभा के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक को 19 जुलाई को आहूत किया है. सत्र का समापन 13 अगस्त को होना है.’ अधिकारियों ने बताया कि मानसून सत्र का आयोजन कोविड संबंधी दिशानिर्देशों (Corona Protocol’s) का पालन करते हुए होगा. वहीं सदन में इस बार भी सामाजिक दूरी (Social Distancing) का ख्याल रखा जाएगा. दोनों सदनों की बैठक एक ही समय पर होगी.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा के 444 और राज्यसभा के 218 सदस्यों को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. राज्यसभा की ओर से बताया गया है कि इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी.

Scroll to Top