कर्नाटक। राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी ने कोरोना को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कोरोना मरीजों को लेकर बेहद असंवेदनशील बयान दिया है, जिससे फिर से वे चर्चा का विषय बन गए हैं। कर्नाटक में बिलगी तालुक के अधिकारियों के साथ COVID-19 को लेकर हुई बैठक की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘लोग जिनमें आत्मविश्वास की कमी है, हम उनको इस महामारी से नहीं बचा पाएंगे।’
वे आगे कहते हैं कि ‘ भले ही आप रेमेडिसविर शीशियों के छह इंजेक्शन दे दें, लोग मर जाएंगे। हम उन रोगियों के लिए असहाय हैं जिनका पास आत्मविश्वास नहीं है।’ हम ऐसे लोगों के अंदर आत्मविश्वास नहीं पैदा कर सकते और न ही ऐसे लोगों की जान बचा सकते हैं। ऐसे लोगों के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है।”
इससे पहले भी वे ऐसे बयानों के घेरे में आ चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने किसानों को मारने की सलाह दी थी। उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें मंत्री किसान से बात कर रहे थे और तभी उनसे सवाल किया गया कि तब तक वे कैसे प्रबंधन करेंगे और पूछा क्या हम मर जाएं? इस पर मंत्री ने जवाब दिया बेहतर है कि तुम मर जाओ। जिसके बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने जांच की बात कही थी।