नई दिल्ली : न्यूजीलैंड की पहली भारतीय मूल की मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन का वहां की संसद में मलयालम (Malayalam) में संबोधित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने भी शेयर किया है. पुरी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत पर गर्व करते हुए, न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की मंत्री @priyancanzlp ने मलयालम में अपने देश की संसद को संबोधित किया.
बता दें कि प्रियंका राधाकृष्णन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह नवंबर 2017 का है. प्रियंका पिछले 14 साल से लेबर पार्टी की सदस्य हैं. भारत में जन्मीं 41 वर्षीय प्रियांका राधाकृष्णन की पढ़ाई सिंगापुर में हुई और उसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए न्यूजीलैंड चली गईं. प्रियंका अपने पति के साथ ऑकलैंड में रहती हैं.
Doing India proud, the Indian origin minister in New Zealand @priyancanzlp addresses her country's parliament in Malayalam.@IndiainNZ @NZinIndia @VMBJP @MEAIndia pic.twitter.com/f3yUURW2Em
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 5, 2020
इस बार न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने मंत्रिमंडल में पांच नए मंत्रियों को शामिल किया है, इनमें से एक प्रियंका राधाकृष्णन भी हैं. बता दें कि दो सप्ताह पहले जैसिंडा अर्डर्न की पार्टी ने देश के आम चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मलयालम में कहती हैं, ‘श्रीमान अध्यक्ष महोदय, मेरा मानना है कि यह पहली बार है जब मेरी मातृभाषा, मलयालम इस संसद में बोली गई है.
Congratulations to @priyancanzlp on becoming the first NewZealand Cabinet Minister of Indian origin. Keralites taking great pride in this news!https://t.co/nUpRfahYZZ.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2020
प्रियंका राधाकृष्णन के न्यूजीलैंड की मंत्री बनने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी खुशी जाहिर की थी. थरूर ने प्रियंका को बधाई देते हुए लिखा था, भारतीय मूल की न्यूज़ीलैंड में पहली बार मंत्री बनने के लिए प्रियंका को बधाई. केरल के लिए यह गौरव का पल है.