नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने चुटीले कमेंट्स से कई बार वो क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ जाते हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.
दूसरे के मजे लेने वाले माइकल वॉन (Michael Vaughan) कई बार खुद ट्रोल्स के शिकार हो जाते हैं. बीते गुरुवार के दिन Test Match Special ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें वॉन का कार्टून (Cartoon) नजर आ रहा था, जिसमें वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए हैं.
Here’s the portrait of @MichaelVaughan @HomeOfCricket we’re discussing.
Thoughts? #bbccricket pic.twitter.com/lT8BudNVYZ
— Test Match Special (@bbctms) June 3, 2021