नई दिल्ली। Xiaomi ने कुछ दिनों पहले लॉन्च फिटनेस बैंड Mi Smart Band 6 में नया फीचर जोड़ा है। इस बैंड के यूजर्स अब बैंड से ही मेसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। इसमें इनकमिंग कॉल रिप्लाई की भी सुविधा दी गई है।
चीन सहित कई देशों में यह बैंड लॉन्च किया जा चुका है।उम्मीद की जा रही है कि इस बैंड को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 3000 रुपए हो सकती है।
लॉन्च के बाद भी इसमें कुछ अपडेट किए गए हैं जिससे इसके कई फीचर्स बेहतर हुए हैं। बैंड 6 को ब्लैक, ओरेंज, येलो, ओलिव, आइवरी और ब्लू जैसे 6 आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
जानें क्या बदलाव किए गए:
- इसमें Firmware Version 1.0.1.32 अपडेट डाला गया है।
- इस बैंड की स्लीप ट्रैकिंग पहले से बेहतर हुई है।
- आउटडोर रनिंग के लिए पेस गोल सेटिंग को बढ़ाया गया है।
- अब फिटनेस बैंड से ही मेसेज रिप्लाई और इनकमिंग कॉल्स का जवाब दिया जा सकेगा।
- इसमें SpO2 (बॉडी ऑक्सीजन लेवल) ट्रैकिंग की जा सकेगी।
- 125 mAh की बैटरी है (इसे सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं)
कुछ अन्य फीचर्स :
इसमें 1.56 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकिंग के फीचर्स हैं।