Melbourne Film Festival to remember Rishi, Sushant and Irrfan, which three stars will be screened

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल करेगा ऋषि, सुशांत और इरफान को याद, जाने तीनों सितारों की कौन सी फिल्मों का होगा प्रदर्शन

मुंबई। हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सितारों ऋषि कपूर, इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत को मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में खास तौर से श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान इरफान की चर्चित फिल्म सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न ने इस साल हिंदी सिनेमा के उन बड़े सितारों को श्रद्धांजलि देने के लिए जो खास आयोजन किया है, उसमें ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट शामिल की गई है। उमेश शुक्ला निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने बाप बेटे का रोल किया है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए फेस्टिवल आयोजन समिति ने फिल्म केदारनाथ को चुना है।

इरफान की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म है जिसमें राजस्थान के उस कबीले के कहानी है जिसके लोग बिच्छू के जानलेवा दंश का उपचार गाना गाकर करते रहे हैं। फिल्म का प्रीमियर तब लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। ये फिल्म फ्रांस, स्विटजरलैंड और सिंगापुर के निमार्ताओं के सहयोग से बनी है।

Scroll to Top