मुंबई : सारा अली खान (Sara Ali Khan) बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने और भी अधिक निखार दिया है. ये हम नहीं कह रहे हैं, ये कह रही हैं सारा अली खान की तस्वीरें. वे इन तस्वीरों में किसी राजघराने की रानी लग रही हैं. इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि सारा अली खान परफेक्ट दुल्हनिया लग रही हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के नए ब्राइडल कलेक्शन में फोटोशूट कराया है. इन तस्वीरों में वे बेहद सुंदर लग रही हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने ब्लैक लहंगा पहना है, जिस पर हैवी गोल्डेन और सिल्वर एंब्रॉइडरी हुई है. लहंगा काफी हैवी है और ये किसी भी ब्राइड के लिए परफेक्ट है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह ही कोई भी ब्राइड इस आउटफिट को अपने किसी वेडिंग इवेंट में पहनना जरूर पसंद करेगी. ये आउटफिट रेगुलर से काफी अलग भी है.
मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के इस ब्राइडल कलेक्शन में कई और रंग के लहंगे भी हैं. इसमें एक सीक्वेंस वाला लहंगा भी है, जिसका रंग बेबी पिंक है. इसमें सारा (Sara Ali Khan) प्रिटी लग रही हैं.
वैसे सारा (Sara Ali Khan) ने लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी भी कैरी की हैं. उन्होंने इस लुक को काफी ट्रेडिशनल रखा है. वे इस अटायर में काफी ग्रेसफुल तरीके से पोज दे रही हैं. सारा (Sara Ali Khan) ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी मेकअप किया है. साथ ही उन्होंने बालों को कलर्स करके खुला ही रखा है. बता दें, सारा (Sara Ali Khan) इन दिनों कई फिल्मों के शूट में व्यस्त चल रही हैं. वे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. आखिरी बार वे वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ में नजर आई थीं.