Mamati will become the Chief Minister of Bengal for the third time, will take oath on 5 May

तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी ममती , 5 मई को लेंगी शपथ

कोलकाता। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी आगामी 5 मई को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने इस बात की जानकारी दी। रविवार को हुई मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में वापसी की है। वहीं चुनाव पूर्व 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को महज 76 सीटों से संतोष करना पड़ा है।

आज हुई टीएमसी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से ममता बनर्जी को नेता चुन लिया गया। ममता बनर्जी 5 मई को शपथ लेंगी लेकिन कैबिनेट के अन्य सदस्यों की शपथ 6 मई को हो सकती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में टीएमसी सुप्रीमो ने भले ही बीजेपी को धूल चटा दी है लेकिन नंदीग्राम की सीट पर ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हरा दिया। अधिकारी को कुल 1,107,64 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 1,08,808 वोट मिला।

Scroll to Top