नई दिल्ली : बोल्डनेस और फिटनेस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ कनेक्शन बनाए रखने के लिए हमेशा अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मलाइका के योगासन वाले फोटो और वीडियो हमेशा वायरल होते हैं. इस बार मलाइका ने योगासन वाला ऐसा फोटो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर फिटनेस फ्लॉन्ट करते हुए योग पॉस्चर में एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मलाइका के फैंस दंग रह गए हैं. दरअसल वह टेरिस की बाउंड्री वॉल पर योगासन करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने की तारीफ और जताई चिंता – इस तस्वीर को देखकर मलाइका के कुछ फैंस जहां उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कुछ लोगों को उनकी चिंता भी हुई कि कहीं वह गिर न जाएं. मलाइका के लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. वहीं फोटो में बाउंड्री के आगे कुछ पेड़ और समुंदर दिखाई दे रहा है. पेड़ों की ऊंचाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मलाइका कितनी ऊंचाई वाली टेरिस पर ये योग कर ही हैं.
लिखा लंबा सा इमोशनल कैप्शन – इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन में काफी गहराई वाली बात कही है. उन्होंने यहां लिखा है, ‘ये जानकर एक अजीब सा आराम महसूस होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए सूरज कल फिर से उगेगा. आज जो हमारे लिए संघर्ष है वो कभी पुराने दिन बन जाएंगे जिस पर कल हम मुस्कुराएंगे. जिंदगी आपका इम्तिहान लेती है और आपको गढ़ती है लेकिन आप जो हो उसे बदलने मत देना- Aaron Lauritsen’.