Maharashtra: 4 people died in hospital fire in Mumbra area of ​​Thane

महाराष्ट्र: ठाणे के मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, 4 लोगों की मौत

ठाणे : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में अचानक एक हॉस्पिटल में आग (Fire In Thane Hospital) लग गई, जिसमें 4 मरीजों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. बता दें कि आग मुम्रा इलाके के कौसा में प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में लगी है.

ठाणे म्युनिसिपल कारपोरेशन के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब 3 बजकर 40 मिनट पर प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और एक रेस्क्यू वाहन मौके पर मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी है. दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई.

हादसे की जानकारी देते हुए ठाणे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि हॉस्पिटल से 20 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया है. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में 6 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. उनको भी रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि इनमें से कोई भी कोरोना मरीज नहीं था.

वहीं लोकल विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाण ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे का हादसे की जानकारी दे दी गई है. राज्य सरकार मृतकों की 5 लाख रुपये और घायलों की 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी. उन्होंने आगे कहा कि आग में झुलसकर मरीजों की मौत हो गई. आग की वजह से हॉस्पिटल के पहले फ्लोर को काफी नुकसान पहुंचा है.

Scroll to Top