खंडवा। जिले की मांधाता सीट पर 3 नवंबर को मतदान है। चुनावी समर में भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशियों प्रचार-प्रसार और सभाओं में पूरा जोर लगा रहे हैं। लेकिन एक प्रत्याशी अपने अनोखे चुनाव प्रचार से चर्चा में है। इस प्रत्याशी का नाम है- गजराज सिंह मंडलोई। यूं तो गजराज निर्दलीय मैदान में हैं। लेकिन उनके साथ चुनाव प्रचार में कोई साथ नहीं रहता है। ऐसे में वे अकेले ही गांव-गांव जनसंपर्क के लिए पैदल जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उन्हें चुनाव चिह्न बैट दिया है।
गजराज सुबह होते ही चुनाव चिह्न बैट्समैन यानी बल्लेबाज है। वे चुनाव चिह्न बैट और पोस्टर कंधे पर टांगकर गांवों में प्रचार के लिए निकल जाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो वे गांव-गांव पैदल जाकर और हाईवे पर खड़े होकर वोट मांग रहे हैं।
गजराज के हाथों में क्रिकेट बैट देखकर हर कोई चौंकता है। बाद में वह इसके बारे में बताते हैं और लोगों से वोट देने की अपील भी करते हैं। मंडलोई का कहना है कि मेरे पास कोई साधन नहीं है, इसलिए पैदल ही घूमकर प्रचार कर रहे हैं। हमारे इलाके की बहुत ज्यादा गंदी राजनीति हो गई है। नेता दल-बदलू हो गए हैं। बेचारी गरीब जनता बीच में पिस रही है।